The action now moves to the Westpac Stadium in Wellington for the 5th and final match of the One Day International series between India and New Zealand.The 4th ODI saw New Zealanders finally come to their own. Trent Boult took a five-for and won the man of the match award for his spectacular bowling effort.Now, coming to the fifth and final ODI of the series, India would be hoping to dominate and end the series on a high. At the top of the order, Shubman Gill would want to prove his worth.MS Dhoni is also expected to come back in the playing XI at expense of Dinesh Karthik.
#IndiavsNewZealand #5thODI #MatchPreview
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब वनडे सीरीज अपने अंजाम की तरफ पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच रविवार (3 फरवरी) को वेलिंग्टन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। इससे पहले चौथे वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत पहले तीन वनडे मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुकी है, लेकिन फिर भी उम्मीद है कि टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर सीरीज का अंत अच्छा करना चाहेगी, हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। ऐसा लगा कि टीम इंडिया की यह शायद सबसे खराब परफॉर्मेंस थी, लेकिन इसे वैकअप कॉल के रूप में लेना चाहिए